Nalin dave biography samples

गुजराती फिल्मों के जाने माने अभिनेता थे रामायण के कुंभकर्ण नलिन दवे, यादगार रोल निभाने के कुछ समय बाद ही दुनिया को कह दिया था अलविदा

Bollywood: ये बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि नलिन दवे गुजराती सिनेमा के जाने माने कलाकार थे. जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया और लोगों का मनोरंजन किया था. इनकी आखिरी फिल्म रामायण प्रसारित होने के दो साल बाद में रिलीज हुई थी जिसका नाम था पाप की सज़ा.

By : एबीपी न्यूज़ | Updated at : 17 Mar PM (IST)

साल में दूरदर्शन(Doordarshan) पर रामानंद सागर की रामायण(Ramayan) का प्रसारण हुआ तो मानो वक्त उस समय कुछ देर के लिए थम जाता था. राम के जीवन का वृतांत सुनाती ये रामायण जब 33 साल बाद बीते साल प्रसारित की गई तो भी इसे लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिला था. इसका कारण क्या था अगर इस बारे में सोचा जाए तो केवल एक ही जवाब मिलता है और वो है इसके कलाकार. और इन्हीं में से कुंभकर्ण का यादगार रोल निभाया था नलिन दवे(Nalin dave) ने. लेकिन क्या आप नलिन दवे के करियर के बारे में जानते हैं. ?

गुजराती सिनेमा में जाने माने कलाकार थे नलिन

ये बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि नलिन दवे गुजराती सिनेमा के जाने माने कलाकार थे. जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया और लोगों का मनोरंजन किया था. इनकी आखिरी रामायण प्रसारित होने के दो साल बाद   में रिलीज हुई थी जिसका नाम था पाप की सज़ा. लेकि नलिन को ज्यादा पहचान कुंभकर्ण के रोल से ही मिली थी. वो इस रोल में काफी फिट बैठे थे. अपने अभिनय के लिए उन्होंने काफी तारीफें पाई थीं. 

रामायण के रावण से थी दोस्ती 

रामायण में रावण की भूमिका निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी नलिन दवे के खास दोस्त थे. कहा जाता है कि नलिन की शो में एंट्री उन्हीं की वजह से हुई थी. क्योकि अरविंद भी गुजराती सिनेमा से जुड़े थे और वो नलिन को पहले से जानते थे. लेकिन ये दुखद बात थी कि इतने दिग्गज कलाकार ने दुनिया को काफी कम उम्र में ही अलविदा कह दिया था. वो केवल 50 साल के थे तभी उनकी मौत हो गई थी. यानि रामायण के ठीक 2 साल बाद कुर्भकरण का रोल निभाने वाले नलिन दवे का निधन हो गया था. 

ये भी पढ़ेंः Superhit Filmy Scene: जब Rajkumar Rao को हुआ था Shraddha Kapoor पर शक, डर के मारे उड़ गए थे होश

ABP Shorts

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

और देखें

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में दिखी भारत की ताकत! फर्स्ट रो में बैठे दिखे विदेश मंत्री एस जयशंकर

सचिन पायलट का कांग्रेस में बढ़ रहा कद? एक लेटर ने राजस्थान से दिल्ली तक मचाई सियासी खलबली

'मौत की सजा हो', आर जी कर मामले में निचली अदालत के फैसले को HC में चुनौती देगी ममता सरकार

एमपी में अब यूनानी चिकित्सा की पढ़ाई भी हिंदी में होगी, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान